सवादाता मनीष गुप्ता
(@crime100news)कानपुर। गुंडा एक्ट के तहत की गई जिला बदर की कार्रवाई के बाद भी अभियुक्त शहर में ही घूमता मिला। थाना किदवईनगर पुलिस ने अभियुक्त को दबोच लिया।
अभियुक्त की पहचान शिवम शुक्ला पुत्र अजीत शुक्ला निवासी थाना किदवई नगर कानपुर नगर के रूप में हुई। शिवम पर धारा ¾ गुण्डा अधिनियम के तहत हुई जिला बदर की कार्रवाई का उलंघन किये जाने के फलस्वरूप गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0 103/2022 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970 पंजीकृत है अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
आपराधिक इतिहास —
1.मु0अ0सं0 103/2022 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम 1970थाना किदवई नगर कमिश्ररेट कानपुर नगर ।
2.मु0अ0सं0-95/2021 धारा 323/504/506/336/452/34 भादवि थाना किदवई नगर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3.मु0अ0सं0-62/2021 धारा 323/504/506 भादवि थाना किदवई नगर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ललिता चौहान, का0मो0 इमरान सिद्धिकी शामिल रहे।
2022-05-17












Good jab