संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर कानून की धज्जियां उड़ा रहें थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र के कई होटल।लोकल आईडी पर दे रहे कमरा
थाना हरबंस मोहाल अंतर्गत
सुतर खाना चौंकी क्षेत्र में बने होटल शोभित पैलेस के कमरा नम्बर 303 में बर्रा निवासनी क़रीब 28वर्ष की महिला ने आज फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
मृतक महिला के भाई द्वारा बताया गया हैं की महिला ब्यूटी पार्लर का काम बर्रा सचान चौराहे के पास करती है और रोज की तरह आज भी ब्यूटी पार्लर जाने को निकली थीं लेकीन दोपहर के वक्त पुलिस द्वारा जानकारी मिली के आपकी बहन सुतर खाना क्षेत्र के होटल में है भाई के होटल पहुंचने पर कमरा खोला गया तो महिला का शव होटल के कमरे में पंखे के सहारे लटकता मिला जिसे देखते ही भाई बेसुध हो गया शव को सील कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस जॉच में जुट गई
लेकिन सवाल ये है की इस तरह से होटल वाले कानून की धज्जियां उड़ाकर लोकल आईडी पर कमरा उपलब्ध करा देते हैं जिसकी कई बार खबरें भी लिखी गई लेकीन कार्यवाही के नाम पर होती है खाना पूर्ति अब इस घटना के बाद कानपुर कमिश्नरेट पुलिस क्या कार्यवाही करती है होटल शोभित पैलेस में जिसका मैनेजर कल तक इसी होटल में कर्मचारी था और आज होटल किराए पर लेकर चला रहा हैं।
😥😥