आर एस एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने स्थापित किया कीर्तिमान

संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर आर एस एजुकेशन सेंटर इंटर कॉलेज बर्रा के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया और विद्यालय को गौरवान्वित किया हाई स्कूल के छात्र आशीष गुप्ता ने 90% तथा इंटरमीडिएट छात्राओं की सैनी ने 85% अंकों के साथ विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय तथा माता-पिता को गौरवान्वित किया हाई स्कूल के अभिषेक सिंह 89% कृष्णा बंसल 89% अर्पिता मिश्रा 89% राज वर्मा 89% हर्षित त्रिपाठी 89% आस्था 89% आयुषी सिंह 89% नित्या शर्मा 88% तनिष्क पाल 89% मिनशी शर्मा 88% सहित श्लोक दिक्षित गगन दरियानी यश कुमार शर्मा रिया शुक्ला अभय रावत यश निगम कलश शुक्ला वैष्णवी विश्नोई ने हाई स्कूल परीक्षा में उत्तीर्ण कर कीर्तिमान स्थापित किया इंटरमीडिएट अतुल कमल 84% जया कटियार 84% प्राप्ति त्रिवेदी 82% अंशिका सा 81% अजीत सिंह 81% अभिषेक रावत 81% प्रशांत कुमार 80% प्रशांत सिंह 80% अनिल वर्मा 80% अभिषेक कुमार 80% अंकित शर्मा 80% सुप्रिया सिंह 79% भूमि शाह 79% रिया रावत 78.6% अंक लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विद्यालय तथा माता-पिता को गौरवान्वित किया विद्यालय प्रबंधक वीके मिश्रा एवं डायरेक्टर अनिकेत मिश्रा ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को अच्छे परिणाम की बधाई दी और आने वाले सत्रों में इससे भी अच्छे परिणाम के लिए प्रेरित किया

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *