कानपुर/जाजमऊ/गंगापुल में मौत का झूला बनाकर नाबालिक कर रहें मौत का सौदा,
पुलिस और एनएचएआई की लापरवाही बन सकती मासूमों के लिए काल
बीते 7 दिनों में जाजमऊ के अंतर्गत गंगा में डूबने से 3 लोग गवा चुके अपनी जान
एक महीने में नाविकों ने दो दर्जन से अधिक लोगों की बचाई जान
गंगा में डूबकर मौत होने का सिलसिला जारी, तो वही दूसरी तरफ पुलिस की लापरवाही आ रहीं सामने
मौत के झूले में खेल रहें नाबालिकों का राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल
😥😥😥