मनीष गुप्ता
ऑरिटा हर्बल के निदेशक उमेश यादव और ट्रेनिंग टीचर ज्योति यादव ने किया ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन
कानपुर के बर्रा क्षेत्र के अंतर्गत गुंजन बिहार कररही में एक शानदार ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन हुआ ब्यूटी पार्लर का उद्घाटन ऑरिटा हर्बल के डायरेक्टर उमेश यादव एवं ट्रेनिंग टीचर ज्योति यादव के द्वारा किया गया। संचालिका रश्मि गुप्ता ने बताया कि ऑरिटा हर्बल के डायरेक्टर उमेश यादव के निर्देशन में मैंने बहुत कुछ सीखा मन में उत्सुकता और कुछ अलग करने का जुनून हुआ तो तो मैंने अपना नया ब्यूटी पार्लर खोला और उद्घाटन उमेश यादव के द्वारा किया गया सम्वाददाता से बातचीत के दौरान ब्यूटी पार्लर संचालिका रश्मि गुप्ता ने ऑरिटा हर्बल के निदेशक उमेश यादव एव ट्रेनिंग टीचर ज्योति यादव की आरिटा हर्बल इंस्टिट्यूट की प्रशंसा की। और कानपुर की जनता से बोला कि आप सस्ते में और अच्छा से अच्छा ब्यूटी पार्लर के कोर्स इस इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं।