कानपुर थाना चकेरी के अंतर्गत रघुवर गैस एजेंसी का है। गैस लेने आए ग्राहक से खुलेआम रुपए बढ़ाकर लेने की हो रही है लूट।
गैस सिलेंडर लेने आए ग्राहक ने आरोप लगाते हुए बताया कि जो सिलेंडर सरकारी रेट 1018 रुपये का सिलेंडर है।
हमको 1030,रुपये का रघुवर गैस एजेंसी के संचालक बेच रहे है जानकारी के बाद भी कर्मचारी गैस सिलेंडर के दाम बड़ा कर वसूल रहे हैं।
कानपुर से संवाददाता सोहराब खान की खास रिपोर्ट