रुदौली/अयोध्या :- Zameer Ahmad
माँ कामाख्या धाम मे गेस्ट हाउस पर जन चौपाल लगा कर सुनी जन समस्या विधायक ने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ अच्छे से योजना बनाकर सरकार की जो भी योजनाए हैं उनको पारदर्शी तरीके से लागू कराकर पात्र लोगों को लाभान्वित कराना हैं सभी कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है कि किसी भी स्थित में कोई पात्र ब्यक्ति किसी योजना से वंचित न रहे, यह बातें आज माँ कामाख्याधाम गेस्ट हॉउस में कार्यकर्ताओ से रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें कही उन्होंने कहा कि राजनैतिक और सामाजिक जीवन में आने वाले सभी साथियों को सेवा भावना का संकल्प लेकर देश से समस्याओं को जड़ से उखाड़ फेंकना है रुदौली बिधानसभा के सभी ग्रामों और नगर पंचायतों में आने वाले सभी ग्रामों के पात्र लाभार्थियों को बिना भेदभाव लाभ दिलाकर देश को श्रीमान मोदी जी के सपनों का विकसित, समृद्ध और मजबूत भारत बनाना है इसके पहले विधायक नें इलाके से आएं फरियादियों की समस्याओं को सुनकर अधिकारियों से निस्तारण हेतु वार्ता की इस अवसर पर शीतला प्रसाद शुक्ला चेयेरमैन माँ कामाख्याधाम, राम प्रेस यादव डायरेक्टर गन्ना समिति, सभासद राकेश कुमार, रामकुमार चौरसिया, वीरेंद्र शर्मा, पूर्व प्रधान श्रवन दूबे, प्रधान राम बरन चौहान, मल्हू गुप्ता, डॉ मालिक राम रावत, प्रधान अमरेश वर्मा और प्रधान प्रतिनिधि सावन यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे