पूर्व विधायक आनंद सेन यादव का धूम धाम से मनाया गया जन्म दिवस

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

रुदौली विधानसभा क्षेत्र के रसूलाबाद स्तिथ मरहूम सलीम आरामशीन पर 15 जुलाई को पूर्व विधायक व समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार अनुभव पूर्ण नेता आंनन्द सेन यादव का पार्टी के पदाधिकारी व सदस्यो ने बहुत हि धूम धाम से मनाया जन्मदिवस इस कार्यक्रम का आयोजन सपा के तेज तर्रार युवा नेता मो. आमिर एडवोकेट ने की मो. आमिर ने सर्व प्रथम इस जन्म दिवस पर आए हुए सभी लोगो का आभार प्रकट क़िया व उन्होंने कहा कि आज 15 जुलाई को हि हमारे बाबू जी श्री मित्रसेन यादव जी के घर आंनन्द सेन यादव का जन्म हुआ था जिसपर प्रदेशभर के प्रमुख नेताओं, समर्थकों और आम जनता ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। आप को बता दे कि आनंद सेन यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 2002 में की थी जब वे मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए। इसके बाद, उन्होंने 2007 में फिर से इसी क्षेत्र से चुनाव जीतकर अपनी स्थिति मजबूत की। 2016-2017 में, उन्होंने बिकापुर विधानसभा क्षेत्र से एक उपचुनाव में जीत हासिल की थी

अब्बास अली जैदी का विशेष संदेश

अब्बास अली जैदी ने एक भावनात्मक सन्देश मे आंनन्द सेन यादव जी को जन्मदिन की दी शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जिले व प्रदेश के आम किसानो व लोगो के विकास के लिए लगातार मेहनत की है, जिससे आम लोगों के जीवन में सुधार आया है। ईश्वर उन्हें लंबा और स्वस्थ जीवन दें।” अब्बास अली जैदी का यह संदेश न केवल राजनीतिक बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी आंनन्द सेन के लिए विशेष महत्व रखता है, जो उनकी कार्यशैली और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

सपा नेता मो. आमिर एडवोकेट ने की प्रशंसा

रुदौली विधानसभा क्षेत्र के तेज तर्रार सपा नेता मो. आमिर एडवोकेट ने भी कहा कि “ऊर्जावान और सक्रिय समाजवादी नेता व पूर्व विधायक आंनन्द सेन यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। सपा सरकार में उन्होंने अयोध्या जनपद व उत्तर प्रदेश के विकास मे हमेशा बढ़ चढ़ कर योगदान क़िया है। वह लगातार जनकल्याण और प्रगति के लिए मेहनत कर रहे हैं। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और लंबी उम्र प्रदान करें।”इस अवसर पर आंनन्द सेन यादव,पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी,सपा नेता विनोद लोधी,मो. सऊद, शफात सभासद, रईस खान,बचऊ सभासद, आदिल, सगीर सभासद, गुफरान सभासद, गुलाम सभासद, प्रदीप सभासद,मो. वैस उर्फ़ मुन्ना सभासद,मुमताज़ सभासद, शानू उर्फ़ शहनेवाज, मो. शादाब, डाक्टर फुरकान आदि सहित सैकड़ो लोग उपस्तिथ थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *