रुदौली /अयोध्या :- जमीर अहमद
रुदौली विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार व कद्दावर नेता शहाब अख्तर एडवोकेट ने आगामी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव रुदौली प्रथम से लड़ने का किया एलान! आप को बता दे कि ग्राम सभा हलीमनगर निवासी शहाब अख्तर एडवोकेट ने जब से जिला पंचायत सदस्य के चुनावी रण मे कूदने का एलान किया है तभी से विपक्षी पार्टिओ के हौसले धराशाही व मटियामेंट हो गए है क्यूंकि लोगो का कहना है कि तराई क्षेत्रों के लोगो मे शहाब अख्तर एडवोकेट जो एक बेहतरीन समाजसेवी भी है उनकी मजबूत पकड़ है! शहाब अख्तर एक ऐसा चेहरा है जो किसी पहचान की मोहताज नहीं है अमूमन देखा गया है कि लोग बगैर किसी तैयारी के पैसो के बल पर चुनाव मे कूद तो जाते है लेकिन जनता उन्हें उनकी औकात दिखा देती है! ग्राम सभा पस्ता माफ़ी निवासी राम मनोहर पासवान ने कहा कि किसी भी चुनाव मे उसी को नेता चुने जो प्रभावशाली व ईमानदार हो हम लोगो ने कई बार शहाब अख्तर एडवोकेट को जिला पंचायत चुनाव लड़ाने का प्रयास किया लेकिन हर बार शहाब भैया ने ये कह कर टाल दिया कि अभी समाजसेवा हि मेरा उद्देश्य है वक्त आने पर समाजवादी पार्टी के आदेशानुसार जिला पंचायत चुनाव जरूर लड़ूंगा और वह वक़्त आखिर आ हि गया हम लोगो का इंतिजार समाप्त हुआ शहाब अख्तर के चुनाव लड़ने कि खबर से तराई क्षेत्र के लोगो मे एक ख़ुशी की लहर है वहीं बिचाला निवासी शेष कुमार वर्मा ने कहा की तराई की जो सड़क बनी हुई है उसमे शहाब अख्तर एडवोकेट का काफ़ी योगदान रहा है लगभग 5 बीघे ज़मीन निस्वार्थ भाव से सड़क पटाई मे दान कर दी थी आज पक्की डामर बन गई है जिस पर तराई क्षेत्र की जनता का आवागमन है वहीं पस्ता निवासी परवेज अली का कहना है हम लोगो ने कई बार समाजवादी पार्टी का जिला पंचायत बना कर भेजा लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव मे वह पैसा लेकर विपक्षी पार्टी को वोट कर देता है लेकिन इस बार मेरा आग्रह है समाजवादी के उच्च पदाधिकारिओं से कि हर जिला पंचायत क्षेत्र मे मात्र एक हि प्रत्याशी को टिकट व सिम्बल लगाने का पर्मीशन दे ताकि जनता भ्रमित ना हो सके वहीं इस बार हमारे रुदौली प्रथम से शहाब अख्तर एडवोकेट ने चुनाव लड़ने का मन बनाया है जिन्हे लोग भली भांति जानते व पहचानते है वह एक समाजसेवी होने के साथ साथ एक अच्छे अधिवक्ता व एक सफल व्यापारी भी है वहीं पस्ता निवासी भुवाल सिंह व कैथी निवासी मो. कलीम का कहना है कि तराई क्षेत्रों मे बिजली की पहुँच कोसो दूर थी लेकिन समाजवादी सरकार मे शहाब अख्तर व मरहूम जहीर अहमद पस्ता के प्रयासों से पूर्व विधायक व राज्य मन्त्री श्री अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुशदी मियाँ ने घर घर बिजली पहुँचाने का कार्य किया था जिससे आज पूरा इलाका बिजली से जगमगा रहा है लेकिन अब समय आ गया है उनका कर्ज उतारने का इस बार क्षेत्र की जनता एक जुट होकर बिना किसी जाति,पाति व भेदभाव के शहाब अख्तर को वोट करेगी! वहीं राजेंदर वर्मा ने कहा कि सामान्य सीट पर शहाब अख्तर को क्षेत्र की जनता इस बार अपना जिला पंचायत सदस्य बनाने का मन बना चुकी है चुनाव लड़ रहे शहाब अख्तर भैया बिना किसी पद के समाज मे काफ़ी कार्य किया है जिसका बखान करने से कोई फायदा नहीं जनता के बीच उनकी काफ़ी लोकप्रियता है!











