कानपुर से मनीष गुप्ता। कानपुर हैदराबाद तेलंगाना में 16 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित हुई राष्ट्रीय सब जूनियर जूनियर मास्टर पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप महिला पुरुष विजेता में कानपुर टीम ने 12 स्वर्ण 5 रजत चार कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश टीम को बालक एवं बालिका वर्ग में विजय दिलाई बताते चलें हर्ष चौरसिया इक्विपड वर्ग में स्ट्रांग मैन और आशीष जोसेफ इक्विपड वर्ग में स्ट्रांगमैन सब जूनियर बने स्वर्ण पदक विजेताओं के नाम अक्षत पांडे आयुष कटिहार रितेश सिंह भदोरिया हर्ष चौरसिया आशीष जोसेफ नमन गुप्ता मोहित वर्मा खुशी यादव कौशिकी अवस्थी अंशिका तिवारी रजत पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम प्रखर सिंह आनंद यादव विजय जायसवाल आकांक्षा पटेल शिल्पी राजपूत काश कि पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम कार्तिकेय गंगवार सौरभ कुमार अमन वर्धन प्रगति सिंह गौतम इस मौके पर उत्तर प्रदेश के पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव राहुल शुक्ला कानपुर पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव सौरभ गांव राजीव दीक्षित मनीष मिश्रा सूरत सुधांशु आर्य आदि संघ के सदस्य मौजूद रहे
2021-11-26