कानपुर नगर से संजय भदौरिया। आज थाना महाराजपुर मैं क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश यादव की मौजूदगी में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व से संबंधित कई समस्याएं आई मगर राजस्व का कोई भी अधिकारी मौजूद ना होने से फरियादियों की समस्या का समाधान नहीं हो सका जिसके कारण सभी फरियादी नाखुश होकर वापस लौट गए समाधान दिवस के मौके पर सीओ सदर ऋषिकेश यादव थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह एसआई प्रतीक सिंह एसआई सोहेलराज तथा कुल गांव चौकी प्रभारी राम सिंह उपस्थित रहे तथा कुछ समस्या का निवारण किया गया बाकी अपनी समस्याओं को लेकर निराश वापस लौट गए
2021-11-27