पैसा दोगुना करने के नाम पर दो हजार करोड़ों ठगने वाले गिरफ्तार डीसीपी पश्चिम की सर्विलांस टीम में चार अभियुक्त पकड़े

कानपुर से मनीष गुप्ता की रिपोर्ट बजरिया के जूता व्यापारी से ठगे थे तीन करोड़ रुपए देश के अलग-अलग शहरों में लोगों से कर चुके हैं ठगी पूछताछ में 2000 करोड़ से अधिक की ठगी के प्रमाण खुलासा करने वाली टीम को डीसीपी वेस्ट करेंगे सम्मानित कानपुर कुछ महीनों में ₹1 दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने वाले गेम को पुलिस ने दबोच लिया डीसीपी वेस्ट की सर्विलांस टीम बेंगलुरु से चार अभियुक्तों को दबोच लिया अब तक की पूछताछ में देश के अलग-अलग पैरों से कई लोगों से करीब 2000 करोड़ की ठगी की बात सामने आई है अभियुक्तों से पूछताछ चल रही है ऐसे ही की गई ठगी अभियुक्तों ने बेंगलुरु में एंबीदांत मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को 4 महीने में रकम दोगुना करने का लालच दिया इसमें कानपुर के जूता व्यापारी लकी सिंह ने टीम को वह देशभर के लगभग 3000 लोगों से करीब 2000 करोड़ से अधिक का पैसा लेकर कंपनी बंद करके फरार हो गए थे बेंगलुरु में लिखे हैं से मुकदमा इसके संबंध में बेंगलुरु में अलग-अलग स्थानों में मुकदमा पंजीकृत हैं बेंगलुरु में ईडी के द्वारा उक्त एमबी डेंट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की लगभग 70 करोड़ की संपत्ति को सील किया गया है वह दौर के थाना डीजे हल्दी में एक ही मुकदमे में समस्त 3000 लोगों का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए मुo आo साo 137/2018 धारा 240/419/120 बी भा, द, वी, थाना डीजे हल्दी में पंजीकृत किया गया था अभियुक्तों पर मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही फरार चल रहे थे राजस्थान बदल-बदल कर रहे थे डीसीपी वेस्ट बीवी जीपीएस मूर्ति ने मामले की पड़ताल के लिए अपनी सर्विलांस टीम लगाई थी टीम ने बेंगलुरु से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है अभियुक्तों की पहचान 1, सैय्याद फरीद 2, सैय्यद आफाक 3,सैय्यद उमर 4, श्रीमती नबीला मिर्जा के रूप में हुई है थाना बजरिया पुलिस के द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *