कानपुर मनीष गुप्ता अपना दल एस व्यापार मंच प्रदेश सचिव एवं किदवई नगर वार्ड 92 पार्षद प्रत्याशी किशन जायसवाल के द्वारा एच ब्लॉक क्षेत्र में सफाई कराई गई इस मौके पर किशन जायसवाल ने बताया कि नगर आयुक्त को पत्र के जरिए उन्होंने संपूर्ण वार्ड में भीषण गंदगी व्याप्त होने की बात कही थी जिसके मद्देनजर सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कराई गई श्री जायसवाल ने बताया कि जीका वायरस का प्रकोप अभी थमा नहीं है तथा मच्छर दिन प्रतिदिन पनप रहे हैं इस दौरान मौजूद क्षेत्रीय रजोल शुक्ला ने प्रदेश सचिव किशन जायसवाल का धन्यवाद करते हुए बताया कि संपूर्ण वार्ड की चिंता एवं सहयोग करने में श्री जायसवाल दिन रात लगे रहते हैं इस दौरान मुख्य रूप से रजोल शुक्ला उमानाथ शुक्ला त्रिवेणी शंकर बाजपेई किशोर शुक्ला विनोद मिश्रा गोपाल शुक्ला मुकेश सचान प्रकाश नारायण शुक्ला रामजी त्रिपाठी राजकुमार तिवारी पंकज गुप्ता धीरज शुक्ला सहित काफी तादाद में क्षेत्रीय जनमानस मौजूद रहा
2021-12-02