संवाददाता संजय भदौरिया
मरीजों के साथ दवाओं में करता हेरा फेरी, प्राइवेट चढ़ाता ग्लूकोस, मरीजों के साथ अभद्र भाषा के साथ देता गाली
कानपुर/नरवल। हिंदुत्व समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार मिश्रा जी के दिशा निर्देश अनुसार प्रांत मंत्री विपिन शुक्ला और युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुषार शुक्ला एवम् उनके कार्यकर्ता अंशु सोनी प्रदेश मंत्री वा जिला अध्यक्ष शिवम वर्मा द्वारा सरसौल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात स्टोर कीपर विष्णु त्रिपाठी के भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए जिला अधिकारी के यहां ज्ञापन देकर स्टोर कीपर को निलंबित करने की मांग की गई हैं,
सरसौल सीएससी में तैनात विष्णु त्रिपाठी द्वारा एक वृद्ध महिला द्वारा पैसे न देने पर गाली देकर अपशब्द भाषा का प्रयोग किया गया है जिसकी आडियो रिकॉर्डिंग हिंदुत्व समन्वय समिति संगठन के पास मौजूद हैं एवम् सभी जानकारी से सरसौल अधीक्षक को औगत कराया जा चुका हैं। और एक मरीज को दर्द के इंजेक्शन देने के बजाय कुत्ते काटने का इंजेक्शन देकर घोर लापर वाही दिखाई पड़ी हैं,
सरसौल सीएससी में स्टोर कीपर विष्णु त्रिपाठी द्वारा घोर भ्रष्टाचार और मरीजों को दवा देने पर घोर लापावाही सामने आई हैं।(@crime100news)












Good work