@crime100news7
विश्व विख्यात गाड़ियां बनाने वाली टेस्ला कम्पनी के सह-संस्थापक और सीईओ एलन मस्क कभी गलती से भोपाल की गलियों में घूमें और उन्हें बिना ड्राइवर की बोलेरो चलती दिख जाए तो उनका सिर चकरा जाए..! दरअसल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियिरंग की पढ़ाई कर रहे भोपाल में रहने वाले संजीव शर्मा ने 8 सालों की मेहनत से वो कर दिखाया जिससे सभी हैरत में हैं… दरअसल उन्होंने एक ऐसी बोलेरो गाड़ी बना दी जो बिना ड्राइवर के ही 50 हजार किलोमीटर तक दौड़ चुकी है… मजे की बात यह है कि इस गाड़ी को सिर्फ चालू करने भर की देर है, वह खुद ही टार्जन द वंडर कार की तर्ज पर सड़कों पर दौड़ने लगती है… मजे की बात यह है कि ये गाड़ी अपना रास्ता खुद-ब-खुद तय करती है… इतना ही नहीं, अपने आगे आने वाली गाड़ियों और इंसानों को पहले से ही देख अपना रास्ता बदल लेती है… फिलहाल यह गाड़ी भोपाल के कोलार रोड पर चलती देखी गई और इसका इसका ट्रायल अब भी जारी है… अगर सब कुछ ठीक रहा तो रोबोटिक तकनीक से तैयार यह गाड़ी लम्बे सफर में काफी मददगार साबित हो सकती है..!