संवाददाता- दानिश खान,
कानपुर आज बहु चर्चित एवं जाना माना ब्रांड जीवा ने सिल्वर के साथ-साथ कानपुर शहर में गोल्ड की रेंज की शुरुआत की जानकारी के अनुसार जीवा प्रोडक्ट के उत्पादों की ब्रांड एंबेसडर फिल्मी अदाकारा अनुष्का शर्मा हैं,
जीवा ब्रांड द्वारा अपना नया शो रूम कानपुर के आर्य नगर में खोला गया जिसका उद्घाटन कानपुर में सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका देने वाली बूंद सेवा संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर दीपिका सिंह द्वारा किया गया
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू भारती उपस्थित रही कार्यक्रम का आयोजन तान्या त्रिपाठी द्वारा किया गया कार्यक्रम में जीवा ब्रांड का पूरा स्टाफ एवं समाज सेवी लोगो के साथ काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।