नौजवानों से अपील 9 मोहर्रम की रात इबादत में गुजारे इधर-उधर रोड पर घूमने से बचें शहर काजी

संवाददाता- दानिश खान,
कुल हिंद जमीअत उल आवाम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र में बनाए गए वॉलिंटियर

कानपुर आज दिनांक 15 जुलाई 2024 को कुल हिंद जमीअत उल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मोहर्रम की अहम 9 व 10 तारीख यानी नवी और दसवीं को लेकर कुली बाजार स्थित संस्था के कार्यालय में पदाधिकारीयो के संग बैठक की गई जिसमें अलग-अलग इलाकों में वॉलिंटियर बनाकर जिम्मेदारी दी बैठक की अध्यक्षता महामंत्री महबूब आलम खान ने की मुख्य अतिथि के रूप में शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही रहे शहर के अलग-अलग इलाकों रावतपुर विजयनगर कल्याणपुर बाबू पुरवा बेकनगंज चमनगंज ईदगाह कॉलोनी नवाबगंज ओम पुरवा सुजातगंज जाजमऊ सकेरा स्टेट जरीब चौकी फजलगंज आदि इलाकों से आए पदाधिकारीयो को मोहर्रम के अहम दोनों दिनों की जिम्मेदारी सौंपी गई महामंत्री महबूब आलम खान ने कहां की संस्था द्वारा वॉलिंटियर भी बनाए गए हैं
वह अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे अंदाज से निभाएं नव की रात में निकलने वाले परंपरागत जुलूस और दसवीं के ताजिया के जुलूसो को निकलवाने में सहयोग करें मुख्य अतिथि शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही ने अपने संबोधन में कहा कि जिम्मेदार लोग लोगों को बताएं जिनके नाम से यह जुलूस या ताजिया निकाला जा रहा है वह पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमामे हुसैन है जिन्होंने तकलीफें बर्दाश्त कर सब्र और इंसानियत का पैगाम दिया हमें उनके मैसेज को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है किसी तरह की अफरा तफरी का माहौल न बनाया जाए बल्कि शांति का संदेश दे,
नायाब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी ने कहा 9 तारीख की रात बहुत ही अहम रात है उसे इधर-उधर घूम कर ना गुजरे बल्कि मस्जिदों में घरों में अपने मोहल्ले में खूब-खूब इबादत करें और रोजा रखें 10 तारीख को निकालने वाली ताजिया की ऊंचाई को जरूर ध्यान में रखा जाए किसी तरह की लोहे की छड़ का इस्तेमाल न झंडे में करें ना ताजिया के जुलूस में शांति के साथ ताजिया कर्बला तक पहुंचने में वॉलिंटियर मदद करें जरूरत पड़ने पर तुरंत संस्था के पदाधिकारीयों या पुलिस के लोगों को जानकारी दें बैठक में मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही महामंत्री महबूब आलम खान नायब शहर काजी कारी सगीर आलम हबीबी जिया उल हशमत हाफिज कफिल खान मौलाना गुलाम मुस्तफा उपाध्यक्ष कारी आरिफ रजा कादरी मौलाना शाह आलम हाफिज फिरोज असद सिद्दीकी महताब आलम वसीम खान इस्लाम खान हाफिज दानिश इरफान बरकाती हाफिज मुशीर आदि लोग मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *