देवरिया
नई डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि “अरे यार धूप ही तो है …रुको, पिघल थोड़ी जाएंगे”
डीएम बाढ़ से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान जब अपर जिलाधिकारी (ADM) ने बार-बार तेज धूप का हवाला देकर उनसे बैठकर बात करने का आग्रह किया
इस पर कहा कि “अरे यार धूप ही तो है, रुको पिघल थोड़ी जाएंगे”।
इस दौरान लापरवाही पर उन्होंने PWD विभाग के अधिकारी को फटकार लगाई











