रुदौली /अयोध्या – zameer Ahmad
ईद के मौके पर अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने वरिष्ठ पत्रकार मुनीर अहमद अंसारी से गेरोड़ा के खान खा मे खास मुलाकात कर ईद की बधाई दी। वही सपा प्रदेश सचिव सैयद रिजवान रसूल मियां साहब ने पत्रकार के बारे में विधवत जानकारी दी वा मुलाकात कराई सांसद ने कहा कि इस तरह का अवसर सामाजिक एकता को मजबूत करता हैं। आपसी सौहार्द,व सद्भाव से प्रेम बढ़ता है। वहां पर मौजूद लोगों से गले मिलकर सांसद ने ईद की बधाई दी। और आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया। सांसद ने कहा कि ईद जैसे त्यौहार हमारे देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता का प्रतीक हैं। आज हम सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर त्यौहार मना रहे हैं, यही हमारे देश की असली संस्कृति व ताकत है। त्यौहार पर जो एकता और भाईचारा दिखाई देता है, उसे हमेशा कायम रखना होगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में सांसद का लोगों ने स्वागत किया व उनकी अच्छी सेहत की दुआएं की ।