रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad
मिल्कीपुर विधायक चंद्र भानु पासवान का मेदांता अस्पताल मे एक माह पूर्व हुए ऑपरेशन प्रक्रिया के बाद स्वस्थ हो गए थे लेकिन अधिक मेहनत व लगातार जनता के बीच बने रहने से विधायक का स्वास्थ्य पुनः बिगड़ गया जिससे उनके परिजनों व शुभचिंतको ने आनन फानन मे मेदांता अस्पताल लखनऊ मे भर्ती करा दिया है जो विगत 10 दिनों से भर्ती है। सुभचिन्तको ने विधायक से मुलाकात कर हाल चाल लिया और स्वस्थ होने की कामना की। ऐसे भी समय में विधायक का पूरा परिवार मिल्कीपुर जनता के सुख दुःख में सदैव उपस्थित है। रुदौली के पेंट व्यापारी अकील अहमद ने कहा कि धन्य है मिल्कीपुर की जनता और धन्यवाद है विधायक जी का और उनके परिवार वालों का लेकिन कुछ ओछी मानसिकता के लोग विधायक जी पर टिप्पणी कर रहे हैं जबकि दिन रात जनता के बीच उपस्थित रहते हैं उन्होंने बताया कि डॉक्टर के निर्देश पर अभी लगभग 10 दिन बेड रेस्ट पर रहना है उसके बाद विधायक जी सबके बीच उपस्थित रहेंगे.