रुदौली /अयोध्या : Zameer Ahmad


रुदौली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 पर रेलवे विभाग द्वारा अचानक खड़ी की गई दीवार व खोदे गए गड्ढे से स्थानीय नागरिकों और यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी थी इस फैसले के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) ने 7 मई को उतरा मैदान में एक विशाल धरना-प्रदर्शन किया था
जिसमे यूनियन के पदाधिकारियों और सैकड़ों की संख्या में जुटे किसानों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी और इस दीवार को जनविरोधी कदम बताया था जिसपर रेलवे विभाग द्वारा मामले को संज्ञान मे लेकर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2 पर आने जाने के लिए रास्ते को खुलवा दिया गया जिससे क्षेत्र के लोगो मे ख़ुशी का माहौल है! भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अफजल बेधड़क का कहना है कि प्लेट फार्म नंबर 2 पर यात्रिओ के आवागमन का रास्ता बंद कर देने से न केवल लोगों की आवाजाही में बाधा थी बल्कि व्यापार और दैनिक जीवन को भी प्रभावित कर रही थी । किसान यूनियन ने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही यात्रिओ के लिए रास्ता ना खुलवाया गया तो किसान यूनियन आंदोलन को और उग्र रूप देगी और रेल सेवा ठप करने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं जिसको संज्ञान लेते हुए रेलवे प्रशाशन ने 20/5/2025 को किसानो की मौजूदगी मे यात्रिओ के लिए रास्ते को खुलवा दिया गया जिससे रुदौली व आसपास की जनता मे ख़ुशी का माहौल है मो. अफजल ने कहा कि जब तक लोगो मे गलत के प्रति आवाज उठाने की हिम्मत नहीं होगी तब तक आम किसान व जनता भ्रस्टाचार व तानाशाही की भेंट चढ़ता रहेगा रेलवे विभाग द्वारा गड्ढे को पाटे जाने व रास्ता खोले जाने तक यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामेन्दर पाण्डेय,प्रदेश उपाध्यक्ष मो. अफजल बेधड़क,जिला उपाध्यक्ष हंस राज, रुदौली तहसील अध्यक्ष राजू बाबा, रुदौली ब्लॉक अध्यक्ष ज़मीर अहमद पस्ता, जिला सचिव अनिल साहू, सदस्य राजन पाण्डेय, मो. सिराज,मो. सलमान, देवेंद्र कुमार पाण्डेय, पिंटू, अशोक कुमार विश्वकर्मा, अबू कलाम, हसीनुद्दीन आदि सहित दर्जनों लोग उपस्तिथ थे.