रौनाही बांध पर पंपिंग निर्माण की बाधाएं हुईं दूर निर्माण कार्य शीघ्र होगा प्रारम्भ- रामचंद्र यादव

रुदौली (अयोध्या) Zameer Ahmad
शुजागंज से सरयू नदी और शहापुर से अख्तियारपुर तक तराई में जल जमाव से बर्बाद होने वाली हजारों एकड़ फसल से परेशान तराई के किसानो को जल्द राहत मिलने वाली है आज लोकभवन लखनऊ में प्रमुख सचिव श्री अनिल गर्ग से मिलनें के बाद रुदौली विधायक रामचंद्र यादव नें बताया कि निर्माण कार्य में आई रुकावट दूर हो गयी है अधिकारियों नें सम्बंधित कार्यदायी एजेंसी को निर्माण कार्य प्रारम्भ हेतु निर्देशित कर दिया है ज्ञात हो कि पंपिंग का निर्माण कार्य पिछले दिनों शुरू हुआ था परन्तु जमीन का एक्सचेंज न होने के कारण सम्बंधित किसान नें निर्माण कार्य रुकवा दिया था जिससे परेशान होकर ठेकेदार निर्माण सामाग्री लेकर चला गया था जिसके कारण इलाके के किसानों में मायूसी छा गयी थी, अब निर्माण स्थल की जमीन ग्राम सभा के नवीन परती खाते में दर्ज हो गयी है शीघ्र कार्य प्रारम्भ हो जायेगा, निर्माण कार्य प्रारम्भ होने की खबर सुनते ही पूर्व अध्यक्ष प्रधान संघ रुदौली राम प्रेस यादव, प्रधान मेड़ई महराज, प्रधान सतगुर यादव, पूर्व DDC रामभवन रावत, प्रधान रामकुमार यादव, कुलदीप मौर्या, पूर्व प्रधान राजेंद्र चौरसिया, प्रधान जुगराज वर्मा, प्रधान पूर्णमासी रावत, अनिल कुमार यादव पस्ता,प्रधान ह्रदय प्रसाद रावत, ऋषि कुमार सिंह,पूर्व प्रधान शिव कुमार रावत और राम मगन यादव सहित तराई वासियो नें ख़ुशी ब्यक्त की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *