कानपुर मनीष गुप्ता कानपुर नगर के थाना रायपुर वार्ड क्षेत्र में भारतीय एग्रो फार्मा दवा बनाने वाली फैक्ट्री में तेल गरम होने पर 7 लोग बुरी तरह झुलस गए मामला है कानपुर नगर थाना रायपुरवा क्षेत्र का तेल ज्यादा गर्म होने पर आग लगने पर हुआ हादसा जिसमें आंख से 7 लोग बुरी तरह झुलस गए कर्मचारी द्वारा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक कि इस हादसे होने पर कोई गलती नहीं है कर्मचारी द्वारा कहा जा रहा है तेल ज्यादा गर्म होने पर यह हादसा हुआ है कानपुर थाना रायपुरवा क्षेत्र के जीटी रोड पर भारतीय एग्रो फार्मा आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हुआ लाल तेल बनाने के लिए कौन रहे तेल में अचानक आग लग गई जिसकी जिसकी चपेट में आकर साथ मजदूर झुलस गए घायलों को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है घायलों में 5 पुरुष और 2 महिलाएं हैं पुलिस के मुताबिक हादसे में फैक्ट्री में काम करने वाले 29 वर्षीय आशीष त्रिपाठी 15 फीट की सुनते हैं पुत्र शिव कुमार त्रिपाठी निवासी तिर्वा कन्नौज 50 वर्षीय कमलनयन नारायण द्विवेदी 27 फीसद जुल्फें पुत्र सूर्य नारायण द्विवेदी निवासी उन्नाव 30 वर्ष की विनायक निगम 90 फीसद जुल्फें पुत्र गिरजा शंकर निगम निवासी ओम नगर दर्शन पुरवा 35 वर्षीय आशुतोष 10 फीसद जिनसे पुत्र अखिलेश कुमार निवासी कुंती नगर बर्रा 50 वर्षीय सुरेश 60 फीसद झुलसे पुत्रों होरी लाल निवासी जीटी रोड अनवरगंज 50 वर्षीय पुष्पा देवी 90 फीसद झुलसे पत्नी शिव कुमार गुप्ता निवासी गर्ग रोड रायपुरवा और 35 वर्षीय आरती साहू 40 फीसद जुल्फें पत्नी पवन साहू निवासी रायपुरवा घायल हुए हैं पुलिस के आला अधिकारी द्वारा जांच कराई जा रही है
2021-11-29