सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव ने मनाया स्मृति दिवस हाथरस की घटना के विरोध स्मृति दिवस मनाने की अपील
मनीष गुप्ता
समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों हाथरस की बेटी की स्मृति में स्मृति दिवस मनाया गया समाजवादी पार्टी ययुवजन सभा प्रदेश सचिव अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी प्रदेशवासियों से स्मृति दिवस मनाने की अपील की है.उन्होंने कहा है कि हाथरस की घटना के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और सहयोगी दलों के सदस्य शाम को दिए जला रहे हैं. प्रदेश सचिव अर्पित त्रिवेदी ने बताया कि भाजपा सरकार की तरफ से महिलाओं पर किए गए अत्याचार की याद स्मृति दिवस मनाकर दिलाई जा रही है प्रदेश सचिव ने अपने संबोधन में बताया कि हाथरस में एक दलित बेटी के साथ हुई घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया था।सरकार पर विपक्षी दलों ने गंभीर आरोप लगाए थे. सपा बसपा कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल ने भाजपा सरकार को घेरने के लिए हाथरस की तरफ कूच किया था.बेटी को न्याय दिलाने के लिए सभी दल एकजुट हो गए थे.