मनीष गुप्ता
कानपुर। लेनदेन के विवाद में कानपुर देहात के एक युवक ने गुजरात के तीन युवकों को बहाने से बुलाकर अगवा कर लिया। गुजरात पुलिस ने कमिश्नरेट पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। सँयुक्त टीम ने अपह्रत युवकों को बरामद करने के साथ ही अपहरणकर्ता को भी दबोच लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक गुजरात के जामनगर निवासी विरल भाई हाड़ा, कयुर भाई हाड़ा उर्फ़ किशन,जतिन रमेश भाई पढ़ियार का रुपयों के लेनदेन को लेकर भगवान सिंह उर्फ़ चाचा निवासी ग्राम राजपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात से रुपयों के लेनदेन का विवाद चल रहा था। इस पर भगवान सिंह ने गुजरात से विरल भाई हाड़ा, कयुर भाई हाड़ा उर्फ़ किशन,जतिन रमेश भाई पढ़ियार
को बहाने से लखनऊ बुलाया गया। जैसे ही तीनो लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे वैसे ही भगवान सिंह ने अगवा कर लिया। इसके बाद तीनों के घरवालों से 20 लाख की फिरौती मांगने लगा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जामनगर गुजरात पुलिस ने कमिसनरेट कानपुर की क्राइम ब्रांच से संपर्क किया। क्राइम ब्रांच और गुजरात पुलिस ने 28 नवम्बर को कानपुर देहात के राजपुर क्षेत्र से तीनो अगवा युवको को बरामद कर लिया। इसके साथ ही अपहरणकर्ता भगवान सिंह को भी दबोच लिया है। इसके अन्य साथियो की तलास जारी है।
अगवा हुए गुजरात के युवक
- विरल भाई हाड़ा पुत्र नरेश भाई हाड़ा उम्र क़रीब 32 वर्ष निवासी राजापार्क 0 ,गली नम्बर – 03, कल्याण रेज़िडेन्सी , ब्लॉक नम्बर – 501, थाना सिटी बी डिविज़न, जनपद जामनगर राज्य गुजरात
- कयुर भाई हाड़ा उर्फ़ किशन पुत्र हरीश भाई हाड़ा उम्र क़रीब 35 वर्ष निवासी पटेल कॉलोनी , गली नम्बर – 04 , रोड नम्बर – 05, थाना सिटी बी डिविज़न, जनपद जामनगर राज्य गुजरात
- जतिन रमेश भाई पढ़ियार पुत्र रमेश भाई पढ़ियार उम्र क़रीब 30 वर्ष निवासी स्वामी नारायण नगर , गरबी चौक, गली नम्बर – 04 , थाना सिटी बी डिविज़न, जनपद जामनगर राज्य गुजरात
बंधक बनाने वाला युवक
- भगवान सिंह उर्फ़ चाचा पुत्र अर्जुन सिंह उम्र क़रीब 40 वर्ष निवासी ग्राम राजपुर थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात
अन्य अज्ञात