संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर थाना चकेरी के अंतर्गत कोयला नगर चौकी के चंद क़दम दहेली सुजानपुर निकट केसा के करीब बना देशी शराब के ठेके पर आईये और देसी शराब का क्वार्टर ले जाइए
आबकरी विभाग को रखता ठेंगे पर जबकी आबकारी विभाग ने मंदिरा की दुकान सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक खोलने का आदेश दिया है उसके बाद भी आबकारी विभाग के आदेशों की उड़ाई जा रही है सुबह 6:00 बजे से ही बिकने लगती है देसी शराब ठेके के बाहर सुबह-सुबह ही लगने लगता है नशेबाजो का जमावड़ा
चंद कदम पर बनी हुई कोयला नगर पुलिस चौकी आखिर क्यों है मौन्य
एक तरफ डीजीपी क्राइम की टीम कानपुर शहर को अपराध को मुक्त करने में जुटी पड़ी हुई है वही कुछ शराब की बिक्री करने वाले दिन रात चंद पैसों के लालच में मंदिरा की बिक्री कर रहे हैं जिसके कारण रोड पर चलने वाली महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही आये दिन क्राइम भी बढ़ता जा रहा है
आए दिन ठेकों के बाहर होती है जमकर नशे बाजी बात बात पर होते हैं झगड़े लोग बकते हैं गंदी गंदी गालियां सड़क पर निकलने वाली महिलाओ से होती है अभद्ता
आखिर चंद क़दमों पर बनी पुलिस चौकी ठेका संचालक पर क्यो नहीं लगाती हैं लगाम।(@crime100news)











