बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट घाट कानपुर नगर मैं गंगा दशहरा के पावन पर्व पर दीपदान एवं संघार

बाबा आनंदेश्वर मंदिर परमट घाट कानपुर नगर मैं गंगा दशहरा के पावन पर्व पर दीपदान एवं संघार का प्रोग्राम रखा गया है
जिसने बनारस के 11 अचार्य द्वारा गंगा आरती 101 लोगों द्वारा मां गंगा की दिव्य आरती रंगोली प्रतियोगिता भजन संध्या एवं 5100 दीपो का दान रखा गया है

जिस का निर्धारित समय दिनांक 9 जून को शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक रहेगा

जिसके सहयोगी दल हिंदू जागरण मंच कानपुर के सिर्फ वह जिला विधानसभा पदाधिकारी गढ़ वह सदस्यगण अवस्थित है जिसके प्रमुख रूप से शिवम दिक्षित एडवोकेट जिला संयोजक हिंदू जागरण मंच कानपुर उत्तर नीरज बाजपेई एवं गौतम जयसवाल सौरभ तिवारी सौरव श्रीवास्तव अरुणा अवस्थी संतोष दुबे प्रभारी हिंदू जागरण मंच आर नगर विधानसभा मौजूद हैं।(@crime100news)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *