भाजपा ने एम‌एलसी चुनाव के लिए घोषित किए उम्मीदवार, केशव प्रसाद मौर्य सहित कई मंत्री शामिल,अपर्णा यादव का नाम नहीं

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 9 प्रत्याशियों की लिस्ट आज मंगलवार को जारी कर दी है।लिस्ट में केशव प्रसाद मौर्य, जसवंत सैनी, चौधरी भूपेंद्र सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु,जेपीएस राठौर, नरेंद्र कश्यप, दानिश आज़ाद, बनवारी लाल दोहरे और मुकेश शर्मा का नाम शामिल है।एमएलसी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव का भी नाम काफी चर्चा में था, लेकिन अंतिम लिस्ट में अपर्णा नाम लिस्ट में नहीं है।

उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या, मंत्री जेपीएस राठौर, भूपेंद्र चौधरी, दानिश आजाद, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी और दयालू का एमएलसी टिकट पहले से ही कन्फर्म माना जा रहा था।योगी मंत्रिमंडल में शामिल ये सभी सदस्य फिलहाल किसी भी सदन के सदस्य नहीं है।ऐसे में इनके लिए विधान परिषद की सदस्यता हासिल करना जरूरी है।

बाकी बची दो सीटों के लिए भाजपा नेता प्रियंका रावत, संतोष सिंह, अमर पाल मौर्य और अपर्णा यादव का नाम चर्चा में था।इनमें से एमएलसी सीट के लिए अपर्णा यादव की दावेदारी काफी हद तक मजबूत मानी जा रही थी। यूपी 2022 विधानसभा चुनाव ठीक पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुई थीं।अपर्णा के भाजपा में शामिल होने के बाद ऐसी अटकलें थी कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जा सकता है,मगर ऐसा हुआ नहीं।अनुमान था भाजपा अपर्णा को विधान परिषद तो जरूर भेजेगी,लेकिन यहां भी निराशा हाथ लगी है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों में भारतीय जनता पार्टी के खाते में 9 तथा समाजवादी पार्टी के खाते में 4 सीटें आती है।प्रदेश में 13 एमएलसी सीटो के लिए 20 जून को चुनाव होंगे जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।सूत्रों के अनुसार सपा की ओर से जसमीर अंसारी के अलावा स्वामी प्रसाद मौर्य, अरविंद राजभर, सोबरन सिंह यादव का विधान परिषद जाना भी लगभग तय है।(@crime100news)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *