ज्ञानवापी में शिवलिंग अभिषेक की मांग पर अड़े स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद का अनशन हुआ खत्म,चलाएंगे देशव्यापी अभियान

वाराणसी।काशी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में शिवलिंग का अभिषेक करने को लेकर धरने पर बैठे स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद सरस्वती ने अपना अनशन आज बुधवार को खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने गुरु की आज्ञा मानते हुए अनशन खत्म किया है।अब अविमुक्तेश्वरानंद अपनी मांग को लेकर देशव्यापी अभियान चलाएंगे।जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में इस अनशन से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया है कि अन्न जल त्याग तपस्या के दौरान उनका वजन 5 किलो 400 कम हुआ है।

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग की पूजा अर्चना करने के लिए अन्न जल त्याग कर अनशन पर बैठे स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद सरस्वती ने अपने गुरु जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के कहने पर लगभग 108 घंटे बाद अपना अनशन बुधवार को समाप्त कर दिया।

स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने बताया कि ज्योतिष्पीठाधीश्वर और द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का पत्र मिला है।उन्होंने कहा कि वह स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर अपना अनशन समाप्त कर रहे हैं। जगतगुरु के आदेश के अनुसार हम देश भर के साधु संतों को जुटाएंगे और अदिविश्वेश्वर ज्योतिर्लिंग का मंदिर बनवाने के लिए देशव्यापी अभियान चलाएंगे।

आपको बता दें कि स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने ज्ञानवापी परिसर में चार जून को पूजा अर्चना की घोषणा की थी। पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर अविमुक्तरेश्वरानंद श्रीमठ पर अन्न जल त्याग करते हुए अनशन पर बैठ गए थे। स्वामी अविमुक्तरेश्वरानंद ने बुधवार को सुबह करीब 108 घंटे के बाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के आदेश पर अपना अनशन खत्म कर दिया है।(@crime100news)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *