संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर नगर ,आज ए एच एम डफरिन महिला जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में संचालित साझा प्रयास नेटवर्कद्वारा स्टाल लगाकर महिलाओं व लोगों को सुरक्षित गर्भ समापन तथा गर्भनिरोधक उपायों के चयन की दी जानकारी के साथ एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 के बारे में जागरूक किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ए एच एम डफरिन महिला अस्पताल सीएमएस श्रीमती सीमा श्रीवास्तव जी सभी महिलाओं को आज के दिवस की शुभकामना देते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना करते हुए किया। इसी क्रम में सभी गर्भवती महिलाओं का चेकअप किया गया प्रतिभागी महिलाओं को शिशु के जन्म के उपरांत उनकी इच्छा से गर्भ निरोधक साधन अपनाने का सुझाव दिया गया ताकि बच्चों में अंतर बना रहे हैं तथा महिला स्वस्थ रहें
इसी क्रम में सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा संचालित साझा प्रयास नेटवर्क की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे ने बताया। साझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन गर्भनिरोधक साधनों के चयन पर कार्य कर रही हैं ताकि ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डफरिन अस्पताल की सीएमएस सीमा श्रीवास्तव फैमिली प्लानिंग की काउंसलर रजनी प्रभा ,डफरिन अस्पताल के अन्य डॉक्टर डॉक्टर सचि, डॉक्टर ज्योति ,सलोनी ,संजू गुप्ता ,साझा प्रयास परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे सहित डेढ़ सौ से अधिक महिलाएं उपस्थित रही।(@crime100news)