कानपुर स्मार्ट सिटी के आला अधिकारियों को नही दिखती पुल की टूटी हुई दीवार।जो दे रही है किसी बड़े हादसे को दावत।
घण्टाघर से टाटमिल पुल के दाहिने तरफ की दीवार पूरी तरह टूटी।
कानपुर में स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च हो रहे है लेकिन किसी भी अधिकारी को टाटमिल का पुल दिखाई नही दे रहा है जहा पुल की टूटी हुई दीवार हादसे को दावत देती हुई साफ दिखाई दे रही है ।जहा घंटाघर से टाटमिल वाले पुल के दाहिने तरफ की दीवार टूटू हुई है जिससे कभी भी कोई भी व्यक्ति गिर सकता है वही कोई वाहन सवार भी नीचे गिर सकते है ।वही टूटी दीवार हादसे का इंतजार कर रही है।(@crime100new)