संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर साकेत नगर निवासी गोरेलाल ने पत्र के जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई गोरेलाल के मुताबिक बर्रा निवासी रजनी दिवाकर से उसने डेढ़ लाख रुपए व्यापार करने के लिए उधार लिए थे जिसके एवज में प्रार्थी ने अपनी जमीन का रजिस्टर्ड इकरारनामा 9 दिसंबर 2015 को कराया गया था जिसका पंजीकरण ज़ोन 4 में बही संख्या 1 जिल्द संख्या 9375 के पृष्ठ संख्या 345 से 358 पर क्रमांक 11272 पर रजिस्टर्ड हैं। गोरेलाल के मुताबिक संपूर्ण धन प्राप्त हो जाने की बात लिख कर एवं रजिस्ट्री ऑफिस में उपस्थित होकर एग्रीमेंट निरस्त करने का वादा किया गया था। किन्तु पूर्ण धन रकम के वापसी के बाद भी एग्रीमेंट निरस्त नही कराया जा रहा है। गोरेलाल के मुताबिक वह ह्दय बीमारी से ग्रसित हैं। तथा बीमारी के ईलाज के लिए पैसों के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ रहा हैं। गोरेलाल के मुताबिक आला अधिकारियों से लेकर नगर के सभी विभागों में उनके द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई किंतु अभी तक स्थिति जस का तस है गोरेलाल ने बताया कि संपूर्ण कागजों की छाया प्रति भी उसके द्वारा शासन को भेजी गई है।(@crime100news)