संजय सिंह कानपुर नगर। थाना महाराजपुर के अंतर्गत कुलगावं चौकी के लछइयाँ पुरवा मे सब्जी की दुकान लगाने के कारण महिलाओ मे हुई जमकर मारपीट. पीड़ित महिला कुसमा देवी उम्र लगभग 50वर्ष पत्नी दिनेश चंद्र निवासी लछियाँ पुरवा सब्जी बेच कर अपने परिवार का खर्च चलाती है. जिसको दुकान लगाने के कारण वही के गोलू साहू और उसकी बहनो ने लात घुसो से जमकर मारा जिसके कारण महिला को गंभीर चोटे आई. लोगो ने 112 नबर डाल कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर prv 422. गई है महिला को घायल अवस्था मे एम्बुलेंस 108 के द्वारा सरसौंल स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल हेतु भेजा गया. बताया जाता है की गोलू और उसकी बहन, भाई दमग किसम के है और आए दिन झगड़ा, मारपीट करके लोगो को परेशान करती है.
2021-12-03