कानपुर कल्पना सिंह कानपुर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बढ़ती सर्दी के दृष्टिकोण से भारतमाता प्रतिमा स्थल पर 200 कम्बल बाटे गए, किदवईनगर व नौबस्ता बाजार में भी 50 -50 कम्बल बाटे ,कुल 300 कम्बल बांटे गए ,बताया कि अब अगली कड़ी में गर्म कपड़े भी बांटे जाएंगे
आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ के महामंत्री ज्ञानेश मिश्र के नेतृत्व में महानगर वरिष्ठ महामंत्री रोशन गुप्ता , युवा ट्रांसपोर्ट एसो के अध्यक्ष श्याम शुक्ला ,चन्द्राकर दीक्षित,संजय गुप्ता,आशीष मिश्र, इखलाक मिर्ज़ा,अनुराग साहू,आनंद शुक्ल,सचिन त्रिवेदी,विनायक पोद्दार ,अजय शर्मा,अनुपम गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, भोला मिश्र ,अश्वनी गुप्ता* आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बढ़ती सर्दी के दृष्टिकोण से भारतमाता प्रतिमा स्थल पर गरीबो व मज़दूरों को 200 कम्बल बाटे ।
इसके उपरांत किदवईनगर व नौबस्ता बाजार में भी 50 -50 कम्बल बाटे गए। यह भी तय हुआ कि अब अगली कड़ी में गर्म कपड़े भी बांटे जाएंगे।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ मंत्री ज्ञानेश मिश्र ने बताया कि आगे बढ़ती सर्दी को देखते हुए ये कम्बल वितरण का क्रम जारी रहेगा और पुराने व नए गर्म कपड़े भी बनते जाएंगे ।
आगे बताया कि कोरोना की भविष्य की संभावित लहर को देखते हुए व्यापारियों के बनाये ग्रुप के माध्यम से 12 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध है और ऑक्सीजन सिलेंडर भी व्यापारियों से अपने पास मंगाकर रखने के लिए कह दिया गया है।
2021-12-03