⏩कानपुर देहात में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विवेश यादव ने कहा, आम आदमी पार्टी ही सर्व समाज के चेहरे पर ला सकती है मुस्कान
⏩विवेश यादव आप जिलाध्यक्ष ने विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद अकबरपुर कानपुर देहात में किया आप कार्यालय का उद्घाटन
⏩कानपुर देहात अकबरपुर में आयोजित विशाल जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे आप जिलाध्यक्ष विवेश यादव का हुआ भव्य स्वागत
⏩सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व में सबसे कम समय में राष्ट्रीय पार्टी बनने का सौभाग्य आम आदमी पार्टी को मिला- विवेश यादव
⏩आम आदमी पार्टी से घबराया सत्तापक्ष तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर टलवारहा है यूपी निकाय चुनाव- विजय प्रताप सिंहआम आदमी पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट) द्वारा ना सिर्फ कानपुर देहात बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने हेतु लगातार अलग अलग तरीके से अभियान, कार्यकर्ता सम्मेलन एवं जागरूकता जनसभाएं की जा रही हैं।उसी क्रम में कानपुर देहात की नगर पंचायत अकबरपुर के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 दीनदयाल नगर में वहां के प्रभारी भूपेंद्र सिंह, पवन अग्निहोत्री जिलाध्यक्ष यूथविंग कानपुर देहात सहित नगर पंचायत अकबरपुर के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एक कार्यालय स्थापित कर विशाल जनसभा का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष विवेश यादव एडवोकेट हाई कोर्ट ने कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया जहां उनको पदाधिकारियों ने फूल मालाएं एवं तरह-तरह की पगड़ी या भेंट कर सम्मानित किया। जनसभा को बेटा लाल दिवाकर व बाबू सिंह राठौर वरिष्ठ नेताओं सहित कई पदाधिकारियों ने संबोधित किया। जनसभा एवं कार्यालय उद्घाटन में विवेश यादव (एडवोकेट हाई कोर्ट) जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी कानपुर देहात, विजय प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात, प्रखर पाठक जिला महासचिव कानपुर देहात, भूपेंद्र सिंह चौहान (प्रत्याशी वार्ड नंबर 1 दीनदयाल नगर), रंजीत सिंह, सुंदरलाल तिवारी, मंच संचालक- मोनू सिंह गौर, पवन अग्निहोत्री (जिला अध्यक्ष यूथ विंग), बाबू सिंह राठौर ,बेटा लाल दिवाकर( प्रदेश सचिव ), रजनी यादव (जिला अध्यक्ष महिला विंग),अजीत यादव (जिला सचिव), राम सिंह (जिला सह प्रभारी), रामप्रताप वर्मा, रमाकांत पाल, अनुज पाल ,नंदलाल कश्यप सहित भारी संख्या में आप पदाधिकारी कार्यकर्ता, शुभचिंतक एवं आम जनता के साथ साथ मीडिया बंधु उपस्थित रहे।
वसीम अहमद रिपोर्ट











