कानपुर ब्रेकिंग। कानपुर में रेलबाजार पुलिस ने कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बस से उड़ाने की धमकी देने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया।
कमिश्नरी पुलिस ने उस पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
आरोपी की पहचान दिल्ली वेस्ट के रकाबगंज निवासी वाजिंदर सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने बीते 24 अक्तूबर 2020 को जीआरपी इंस्पेक्टर के सीयूजी नंबर पर कॉल कर सेंट्रल रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की धमकी दी थी।
पुलिस ने आरोपी के घर कई बार दबिश दी लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
आरोपी के पास से एक आधार कार्ड, एक डेबिट कार्ड, दो पर्चियां व दो मोबाइल मिला है।
मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस अभियुक्तों के बारे में अन्य जानकारियां भी जुटा रही हैं।











