प्रयागराज संवाददाता- शिवाकांत बिन्द
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से, कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना कला गाँव की रहने वाली, खुशबू बिंद पत्नी राजेश कुमार बिंद, जो कि कौंधियारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, आशा पद पर कार्यरत हैं, जो कि कौंधियारा पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए, बताया की 7 दिसंबर 2024 को ,गाँव के दबंग दिवाकर सिंह ठाकर ,सुधाकर सिंह ठाकुर ,सोनू सिंह ठाकुर, सत्यम सिंह ठाकुर ,भीटा गाँव घूरपुर से आया हुआ था। सभी ने घर में घुस कर बंदूक की नोक पर, सामूहिक बलात्कार किया, और धमकी दिया कि, किसी से कहोगी तो जान से मार दूंगा।पीड़िता खुशबू विंद आशा बहू ने, घटना की शिकायत कौंधियारा पुलिस से की, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धारा में ,मुकदमा दर्ज कर तो लिया था । लेकिन तीन सप्ताह बीतने के बाद भी ,कौंधियारा पुलिस आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही । सोमवार को पुलिस आयुक्त यमुनानगर के यहा, पीड़िता के साथ भारी संख्या में लोग पहुच कर ,कौंधियारा पुलिस के ऊपर ,आरोप लगाते हुये , धरना प्रदर्शन किया । पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या, 216/2024 में धाराओं की बढ़ोत्तरी करते हुए, जल्द से जल्द गिरफ्तारी की माँग की ,अन्यथा पीड़िता अपने परिजनों के साथ पुलिस आयुक्त के, कार्यालय में आमरण अनशन करने को, मजबूर हो जायेगी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ का वादा है कि, किसी भी अपराधियों को बक्सा नहीं जाऐगा। लेकिन कौंधियारा पुलिस की लापरवाही से, अपराधी खुलेआम अपने घरों को आ जा रहे हैं।











