10वीं एवं 12वीं के मेघावियों को सम्मानित कर बढ़ाया मनोबल शहर के धार्मिक एवं सामाजिक हस्तियों का भी हुआ सम्मान.

Danish khan

कानपुर आज राजा होम्यो एजेंसी के डाक्टर लईक,डाक्टर राजा एवं डाक्टर सना राजा व मोइन खा़न के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन चमन गंज स्थित लेबर सेंटर में किया गया जिसमें राइज़र अकेडमी व दि ब्रिटिश एजुकेशन सेंटर के अतिरिक्त अन्य कई विधालय के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्र छात्राओं को मूमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में हज़रत मौलाना क़ासिम हबीबी साहब, हज़रत क़ारी मोहम्मद जमाल रज़ा बरकाती साहब, माननीय विधायक श्री अमिताभ बाजपेई जी, जनाब हाजी सुहैल अहमद , जनाब हयात ज़फ़र हाशमी नेशनल प्रेसिडेंट एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन, जनाब वकास बवेजा,हाजी फैजा़न ख़ान प्रत्याशी भोगनीपुर विधानसभा, मुश्ताक़ सर राइज़र अकेडमी, अलीम सर द ब्रिटिश एजुकेशन सेंटर को मोमेंटो शाल‌ व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *