ज़िरम फात्मा ने धूम धाम से मनाया अपना 11 वा जन्म दिवस

रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

रुदौली निवासी ज़मीर अहमद संवाददाता की बड़ी बेटी जिरम फात्मा का सगे सम्बन्धी व मित्रो ने बड़े हि धूम धाम से मनाया जन्म दिवस! 17 मई को 11 साल की हो गई जिरम फात्मा आप को बता दे कि जिरम फात्मा को उनके जन्मदिन पर कई लोगों ने विश किया, लेकिन उनके चाचू उमेर अहमद ने उन्हें अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। उमेर अहमद ने अपने इंस्टा अकाउंट पर कुछ फोटो शेयर किया जिसमें उन्होंने कई ऐसी तस्वीरें थीं जिसे शायद की जिरम के परिवार व घर वालों ने देखा हो। जिरम के दादा शुएब अहमद ने बताया कि जिरम बचपन से हि एक खुश मिजाज व पढ़ने मे अच्छी रहीं है जिससे घर व परिवार के लोगो का जिरम के प्रति दिल से दुआ निकलती है कि जीवन मे पढ़ाई के माध्यम से खूब तरक्की करें व हम सभी परिवार वालो का नाम रोशन करें क्यूंकि पढ़ाई हि एक ऐसा माध्यम है जिससे सफलता के शिखर को छुआ जा सकता है अब बेटियां पढ़ भी रहीं है और आगे बढ़ भी रहीं है वहीं जन्म दिवस पर जिरम ने सभी लोगो का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे जन्म दिवस पर विभिन्न माध्यमो से प्रेषित स्नेहिल शुभकामनाओ के लिए सह्रदय आभार व्यक्त करती हूँ आप सभी का अपनत्व,स्नेहिल,शुभकामना, बधाई और आशीर्वाद हि मेरी ऊर्जा और मेरे जीवन का संबल है आप का यही अपनत्व मुझे निरंतर पढ़ाई के लिए प्रेरित करती है अल्लाह से दुआ है कि इसी तरह आप सभी का सहयोग, प्यार, और आशीर्वाद हमेशा बना रहे जिरम ने कहा ख़ास कर मै अपने पापा, मम्मी, डाक्टर रवीश अंकल, डाक्टर उजेर चाचू, राजन गुप्ता अंकल, चाचू बबलू सिंह, फूफा नबील,फूफा सलीम, कफील दादू, मून मामू,शकील दादू, तुफैल दादू, अदील चाचू,अबू बकर दादू,राजन मिश्रा अंकल, अभय चाचू,सत्य प्रकाश अंकल,ज़मन मामू,विकास चाचू का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ जिन्होंने मुझे मेरे जन्म दिन पर शुभकामनायें दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *