बाँदा… seema giri
बांदा -घटना नरैनी कोतवाली के रिसौरा गांव की है जहाँ रीना नाम की महिला अपने दो लड़कों और एक लड़की को रस्सी के जरिये कमर में बांध कर नहर में कूद गयी, जैसे ही गांव वालों को सूचना मिली उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी रुकवाया। और चारो शव बाहर निकाले गएं। बताया जा रहा है की महिला का पती शराब पीता था जिससे झगडे के बाद महिला सुबह 4 बजे ही घर से निकल गयी थी, नहर के बाहर जब चप्पल देखी गयी तब लोगों को शंका हुयी। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज सहित पुलिस बल मौजूद रहा।














