कानपुर नगर- Sardar Malik


अगस्त क्रांति पर आयोजित हुई व्याख्यान शाला कानपुर नगर ग्रामीण कॉंग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अगस्त क्रांति की पूर्व संध्या पर एक व्याख्यान शाला का आयोजन केशव नगर स्थित मदर टेरेसा हाई स्कूल में किया गया। स्वतन्त्रता आंदोलन के इतिहास पर आयोजित की गई। व्याख्यान शाला में अगस्त क्रांति के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया।
व्याख्यान शाला में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ प्रभात बाजपेई ने आधुनिक भारत के निर्माण और स्वतन्त्रता आंदोलन मे कॉंग्रेस की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। प्रभात बाजपेई ने कहा कि 8 अगस्त 1942 को कॉंग्रेस के मुम्बई अधिवेशन में महात्मा गाँधी ने ऐतिहासिक नारा दिया था करो या मरो। इस नारे से देश की जनता मे बलिदान की ऐसी भावना जागृत हुई की उसने विश्व की सबसे बड़ी शक्ति अंग्रेजों से जिसका दुनिया मे सूरज नहीं डूबता था उससे टकराने मे भी गुरेज नहीं किया।
कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि आजादी के आंदोलन को गति देने में भारत छोड़ो आंदोलन का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान रहा देश की जनता ने महात्मा गाँधी जवाहरलाल नेहरू मौलाना आजाद जैसे महान नेताओं के नेतृत्व में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया जिससे बौखलाकर अंग्रेजों ने सभी प्रमुख नेताओं को हिरासत में ले लिया लेकिन देश की जनता ने आंदोलन को अपने हाथों में लेकर अंग्रेजों का विरोध किया।अन्य प्रमुख वक्ताओं मे कृपेश त्रिपाठी, आलोक तिवारी ईखलाक अहमद डेविड देवी प्रसाद निषाद,कुलदीप आनंद बाबा, सतीश दीक्षित शक्ति पांडेय, राजू शर्मा, सूफियान,एजाज राशिद,भानु प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन और संयोजन इमैन्युअल सिंह ने किया











