
(दानिश खान)
कानपुर आज अमरीन एस्थेटिक सेंटर पोखरपुर जाजमऊ में एक मुफ्त स्वास्थ शिविर आयोजित किया गया इस शिविर में मुख्य अतिथि हजरत डॉ. मुफ्ती यूनुस रजा कादरी काजी-ए-शहर कानपुर व वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने शिविर में आये हुए सभी डॉक्टर्स को शाल व मोमेंटो दे कर सम्मनित किया शिविर में सभी डॉक्टर्स ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. विनय गुप्ता ने मरीजों के आर्थो की समस्या कि जांच की इस मौके पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सुंबुल शकील और डॉ. तबस्सुम ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया, डॉ. दीपक कुमार फिजिशियन और डॉ. जीशान अंसारी ने मरीजों का परीक्षण करके उन्हें दवा वितरित की आए हुए मरीजों ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया डॉ अमरीन ने कार्यक्रम आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत किया और कहा कि हम इस तरह के कैंप लगाते रहेंगे, जिसकी लोगो को बहुत जरूरत है जिससे गरीब असहाय लोगों की मदद हो सके संस्था के अध्यक्ष डॉ.शराफत हुसैन फिजियोथेरेपिस्ट ने शिविर में आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए सभी का आभार प्रकट किया
शिविर में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. मोहम्मद शोएब खान हड्डी रोग विशेषज्ञ सर्जन वा सलाहकर, डॉ.अमरीन खान सौंदर्य चिकित्सक, डॉ. दीपक कुमार जनरल फिजिशियन, डॉ. जीशान अंसारी जनरल फिजिशियन चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात,डाॅ. सुम्बुल शकील स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. तबस्सुम स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. बिलाल दंत चिकित्सक, समाजसेवी हयात जफर हाशमी, द ब्रिटिश इंग्लिश स्पीकिंग इंस्टीट्यूट डायरेक्ट निदेशक अलीम खान, एस.एस. रौश इंफ्रा डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ शाहिद अल्वी, निदेशक रफी खान,ज़ैन बिरयानी रेस्तरां के मालिक आसिफ, दानिश खान, सरवर आलम सहित तमाम लोग मौजुद रहे।


















