रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad


रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा महंगू का पुरवा मे काली माता मंदिर का क़िया गया भव्य भूमिपूजन! आप को बता दे कि ग्राम सभा महंगू का पुरवा में काली माता मंदिर के निर्माण की शुरुआत भूमि पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर रुदौली प्रथम के पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम कैलास उर्फ़ कल्लू वर्मा ने भी भूमि पूजन मे पहुँच पूजा-पाठ में भाग लिया व माता रानी के भक्त के रूप मे मंदिर निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग भी क़िया। भूमि पूजन मे पूजा पाठ व अनुष्ठान से पूरा इलाका भक्तमय बना रहा! कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यो सहित राज कमल यादव, गंगा राम यादव,प्रधान इंदरजीत यादव,भम्मे सिंह कोटेदार, बसंतलाल यादव,जसवंत यादव, मेवालाल चौहान,जय प्रकाश वर्मा, भदई रावत,हरिश चंद वर्मा, शेष कुमार,राजू राजपूत आदि सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे जहाँ पर ग्रामवासियों ने माता रानी से सभी भक्तों के कल्याण की कामना की।











