@crime100news 7
कानपुर के शारिक अमीन के जेल जाने के बाद भी शारिक अमीन का चेला मुन्ना चोर उर्फ़ लग्घड़ जो चोरी की वरदात जैसे बंद घरों की रेकी कर उनका ताला तोड़कर हाथ साफ करना।
थाना चमनगंज क्षेत्र मे जितनी भी चोरी हुई है उसमे मुन्ना चोर व उसकी गैंग सारिक अमीन का हाथ रहा है। फिलाल सारिक अमीन और उसकी गैंग को लखनऊ मानक नगर से बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी के मामले मे जेल भेजा जा चुका है।
वही दूसरी ओर मुन्ना चोर उर्फ़ लग्घड़ अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।मुन्ना चोरी के साथ साथ शहर में घूम घूम के कर रहा नशे का कारोबार।
विगत दिनों लखनऊ थाना मानकनगर अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम देने पर पकड़ा गया था। शारिक अमीन सूत्रों के अनुसार लूट में शामिल था मुन्ना चोर उर्फ़ लग्गढ़ बताया जा रहा है।
मौके से पुलिस की आंखो मे धूल झोक कर हुआ था फरार।इससे पहले भी जा चुका है NDPS व अन्य मुकदमो मे जेल। आखिर कब ऐसे चोर ओर नशे के सौगादर जनता को अपना शिकार बन्नते रहेंगे।