प्रयागराज :- संवाददाता शिवाकांत बिन्द




भाजपा कौंधियारा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रजापति के कुशल नेतृत्व में सम्पन्न
प्रयागराज जनपद यमुनापार के कौंधियारा मंडल के राम का पूरा , बाजार के मिश्रा मार्केट में अखण्ड भारत के प्रणेता परम श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मण्डल अध्यक्ष दिनेश प्रजापति की अध्यक्षता में मनाई गई जिसमें मुख्य वक्ता ओम प्रकाश केसरी चेयरमैन कोरांव एवं संचालन मण्डल महामंत्री प्रवीण कुमार मिश्र ने किया तथा मण्डल प्रभारी वेदेश दत्त पांडे ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया उपस्थित सभी लोगों ने डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन समर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके महान विचारों, व देश के प्रति उनके बलिदान , एवं उनके ओजस्वी वाक्यों को याद किया । कार्यकम में प्रमुख लोगों व पदाधिकारियो में पूर्व मंडल अध्यक्ष पं.अवधेश प्रसाद मिश्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष सर्वेश पांडे , मंडल उपाध्यक्ष हरिशरण सिंह ,लालचंद शुक्ल , भानु मिश्रा , सालिकराम आदिवासी , मण्डल मंत्री राजकुमार कुशवाहा , कुलदीप पांडेय , रोचक मिश्रा श्री राम बिदं मंडल उपाध्यक्ष शक्ति केंद्र संयोजक अनिल पांडे , बृजेश शुक्ला , सुनील तिवारी एवं अरुण कुमार तिवारी विशाल केसरवानी ज्ञान प्रसाद तिवारी रमाशंकर पांडे राकेश सोनी मुन्नालाल केसरवानी अंकित केसरवानी अमित केसरवानी राम प्रसाद केसरवानी शिव प्रसाद केसरवानी विश्वनाथ यादव आकाशवाणी कलाकार दीपक श्रीवास्तव पवन मिश्रा, पंकज मिश्रा, विजय सिंह, मंगला प्रसाद प्रजापति कपिल देव तिवारी, अमन तिवारी टिड्डू कनौजिया सुनील विश्वकर्मा मुस्ताक अली, प्रशांत मिश्रा, प्रतीक मिश्रा,प्रांजल मिश्रा,पिंटू भारतीय, हेमंत शुक्ला प्रणव मिश्रा प्रथम मिश्रा लक्ष्मण गुप्ता जितेंद्र तिवारी सुरेश तिवारी राम कुबेर पांडे शिवजी दुबे राजेश दुबे लाल बाबू सिंह सत्येंद्र तिवारी अमित तिवारी, आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्ति रहे।