जिलाधिकारी ने कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर समाप्त कराया अनशन
कानपुर:- मनीष गुप्ता
कानपुर में सीएम योगी के सम्मान के लिए संत सनातन मैदान में उतर आए हैं जहां सोमवार को गोल्डन बाबा के नेतृत्व में कई संतों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर अनशन पर बैठकर प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अनशन शुरू कर दिया दरअसल बीते दिनों प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी ने एक युवक से फोन पर झगड़े के चलते मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों को अपशब्द कहे, अपशब्द कहे जाने का ऑडियो जैसे ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ, तो कानपुर कमिश्नरेट के अफसरों के बीच हड़कंप की स्थिति हो गई. सर्विलांस समेत अन्य तकनीकों की मदद लेकर पुलिस ने फौरन ही चकेरी निवासी युवक प्रदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया इस पूरे मामले में संत गोल्डन बाबा ने एक मुहीम छेड़ दी और प्रदीप तिवारी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करनी की मांग की मीडिया से बातचीत करते हुए गोल्डन बाबा ने कहा कि इसी संदर्भ में पुलिस कमिश्नर, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और डीएम को भी एक पत्र दे चुके हैं फिर भी प्रदीप तिवारी खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं की गई प्रदीप की सम्पत्ति की जांच हो, उसके खिलाफ जांच हो और कड़ी से कड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर लगाया जाएं नहीं तो उनका अनशन जारी रहेगा इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए स्वयं आकर गोल्डन बाबा से वार्ता की और उनके आश्वस्त करते हुए प्रदीप तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु पुलिस आयुक्त से वार्ता कर कार्यवाही करेंगे इसके पश्चात जिलाधिकारी ने गोल्डन बाबा से निवेदन करते हुए अनशन को समाप्त कराया इसके उपरांत गोल्डन बाबा ने कहा कि जिलाधिकारी के आश्वासन के पश्चात यह अनशन समाप्त किया जा रहा है लेकिन अगर पंद्रह दिनों के पश्चात प्रदीप तिवारी पर कड़ी कार्यवाही नहीं हुई तो पुनः अनशन करने पर मजबूर होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी