प्रयागराज से संवाददाता शिवाकांत बिन्द
कौंधियारा थाना क्षेत्र के जारी बाजार में कुंजलाल केसरवानी के यहां एक महिला को बंधक बनाकर लुटेरों ने घर का नगदी और गहने दिनदहाड़े उठा ले गए ।
यह घटना शुक्रवार की सुबह की है । जारी बाजार के उत्तरी छोर पर पड़ाव मैदान के सामने कुंज लाल केशरवानी ने नया घर बनवाकर घर के सामने एक मंदिर बनवाया और उसमें उनके बेटे का परिवार रहने लगा जिसको बने हुए वर्ष हो गए हैं । आज शुक्रवार की सुबह उचक्के घर में घुसे और एक महिला को धमका कर बंधक बना लिया । बड़ी देर तक घर को खंगा अलमीरा में रखें नगदी और जेवरात उठा ले गए । महिला घटना के बाद बेहोश बदहवास हो गईऔ जिससे कुछ भी बताने की हालत में नहीं है । मौके पर थाना अध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच कर रहे हैं । इस तरह की घटनाएं बाजार के ओर छोर पर अक्सर होती रहती हैं । अभी कुछ दिन पहले इस घटनाए वारदात के 100 मीटर की दूरी पर ही एक और मंडी के गला व्यवसाय के घर में लाखों के चोरी उसे समय हुई जब व्यापारी परिवार घर में ताला बंद करके शहर निमंत्रण मे गया था । जिसका आज तक पता नहीं लगा जानकार कयास लगा रहे हैं कि कोई न कोई इस गल्ला मंडी के आसपास घर का भेदी है ,जो व्यापारियों और उनके बच्चों के कनेक्शन में रहता है । यह गला व्यापारियों के बीच का ही आदमी है जो जो रेकी करने के बाद लूज पल किसी बाहरी लुटेरे गैंग को बता रहा है । स्थानीय पुलिस की जांच थोड़े दिन चलती है और फिर ठंडे बस्ती में फ्रीज हो जाती है । उचक्के लगातार इस तरह की अपराधी घटनाएं करने में बेखौफ हो गए हैं । उनमें पुलिस का है नहीं रहा । व्यापारियों में इस घटना के बाद और अधिक दहशत फैल गई है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।













