रुदौली बार एसोसिएशन के चुनाव मे चौधरी अजीमुद्दीन बने बार एसोसिएशन अध्यक्ष अमर सिंह यादव महामंत्री व कोषाध्यक्ष बने बालेंद्र सिंह

रुदौली-अयोध्या। Zameer Ahmad

बार एसोसिएशन रुदौली के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद पर अजीमुद्दीन, महामंत्री अमर सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम मनोरथ वर्मा, कोषाध्यक्ष बालेंद्र सिंह, संयुक्त मंत्री प्रकाशन इंद्र बहादुर सिंह विजयी घोषित किए गए । एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष साहब शरण वर्मा ने बताया कि कुल 163 मत में 158 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर चौधरी अजीमुद्दीन को 61 मत प्राप्त हुए जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद द्विवेदी को 43 मत, वेद तिवारी को 28 मत, धनीराम को 21 मत, रमेश शुक्ला को 4 मत प्राप्त हुए । अध्यक्ष पद के लिए एक मत अवैध घोषित किया गया। इस तरह चौधरी अजीमुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमोद द्विवेदी को 18 मतों से पराजित कर विजय हासिल की। महामंत्री पद पर अमर सिंह यादव 95 मत प्राप्त कर विजई घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश अवस्थी को 35 मतों से पराजित किया है। अखिलेश अवस्थी को 60 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं तीन मत अवैध घोषित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राम मनोरथ वर्मा 95 मत पाकर विजय घोषित किए गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुधीर श्रीवास्तव को 33 मतों से पराजित किया है। सुधीर श्रीवास्तव को 62 मत पर संतोष करना पड़ा। वही एक मत अवैध घोषित किया गया है। कोषाध्यक्ष पद पर बालेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी दिनेश गुप्ता को 16 मतों से पराजित किया है। बालेन्द्र सिंह को 87 मत मिले वही दिनेश गुप्ता को 71 मत प्राप्त हुए हैं। संयुक्त मंत्री प्रशासन के लिए इंद्र बहादुर सिंह को सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक 123 मत प्राप्त हुए है। जबकि उनके मुकाबले सीताराम कौशल को मात्र 34 मतों पर संतोष करना पड़ा है। एक मत अवैध घोषित किया गया है। इंद्र बहादुर ने अपना निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 89 मतों से पराजित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *