संवाददाता जवाली (पाली)
_____________________
जवाली पाली – बुसी गांव में स्थित प्रेम शक्ति राजीवका सीएम टी सी केंद्र पर महिला कलस्टर पशु सखी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।कलस्टर अध्यक्ष लीला देवी ने बताया कि पशु सखी ट्रेनर डॉ किरीत पटेल ने महिलाओं को बताया कि पशुओं के रखरखा खानपान स्वास्थ्य संबंधी व दुधारू पशुओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई,पशुओं को संक्रमित पशुओं से दूर रखना, समय पर टीकाकरण करने व भेड़ बकरियों पुश सखी सखी.गाय की दुधारू नस्ल के बारे में बताया, इस मौके पर सचिव गुलाब कंवर , लेखपाल यशोदा परिहार, पूनम ,एवं पशु सदस्य मौजूद थी
