संवाददाता– अजय पांडे प्रयागराज
बारा तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर कुल 178 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु आयोजित इस विशेष जनसुनवाई की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बारा प्रेरणा गौतम ने की। उन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता भी मौके पर मौजूद रहीं। उन्होंने पुलिस विभाग से जुड़ी 26 शिकायतों पर स्वयं संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को शीघ्र जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
राजस्व विभाग से संबंधित सबसे अधिक 104 शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिसमें अधिकतर मामले भूमि विवाद, दाखिल-खारिज,सीमांकन,और नक्शा संबंधी समस्याओं से जुड़े रहे। इनके अतिरिक्त पंचायत,विकास, विद्युत,जल निगम,शिक्षा,समाज कल्याण,खाद्यान्न आपूर्ति एवं अन्य विभागों से भी शिकायतें प्राप्त हुईं।
एसडीएम प्रेरणा गौतम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त हर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा शिकायतकर्ता को निस्तारण की सूचना अनिवार्य रूप से दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
समाधान दिवस में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिकों ने भाग लिया और अपनी समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। प्रशासन ने मौके पर कई मामलों में फील्ड अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या का समाधान किया,जिससे लोगों ने राहत की सांस ली
समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, नायब तहसीलदार राकेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता,विद्युत विभाग एसडीओ भगवत प्रसाद, पंचायत विभाग, सिंचाई विभाग, एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समाधान दिवस के समापन पर एसडीएम ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर पीड़ित व्यक्ति को समय से न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।